शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Egyptian zoo caught painting donkey black and white as a zebra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (13:13 IST)

काला पेंट पोत गधे को बना डाला जेब्रा, दर्शक ने पकड़ा तो जिम्मेदार अड़े कहा ऐसा ही होता है जेब्रा...

काला पेंट पोत गधे को बना डाला जेब्रा, दर्शक ने पकड़ा तो जिम्मेदार अड़े कहा ऐसा ही होता है जेब्रा... - Egyptian zoo caught painting donkey black and white as a zebra
मिस्र की राजधानी काहिरा में लापरवाही की हद करते हुए एक चिड़ियाघर में कर्मचारियों ने जेब्रा को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक गधे पर पेंट करके काली-सफेद धारियां बना दीं, ताकि लोग उसे जेब्रा समझें। 
 
लेकिन गधे की हरकतें देख एक छात्र ने यह चालाकी पकड़ ली और उसने गधे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग चिड़ियाघर प्रशासन की खिल्ली उड़ा रहे हैं।
 
दरअसल, काहिरा में रहने वाले महमूद-ए-सराहनी 21 जुलाई को इंटरनेशनल गार्डन पार्क गए थे। यहां उन्होंने काले-सफेद धारियों वाला एक जानवर देखा, जिसे ज्यादातर लोग जेब्रा समझ रहे थे। उसके बड़े कान और हरकतें देखकर उन्हें शक हुआ। ध्यान से देखने पर उन्हें समझ आ गया कि गधे पर जेब्रा जैसा पेंट किया है। उन्होंने इसकी एक फोटो फेसबुक पर डाल दी, जो वायरल हो गई।
हैरानी की बात है कि इतना होने पर भी चिडियाघर प्रशासन गलती मानने को तैयार नहीं।  पशुओं के डॉक्टरों ने भी उस जानवर के गधा होने की पुष्टि की, लेकिन चिडियाघर के निदेशक मोहम्मद सुल्तान गलती मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जानवर से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।  
 
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मिस्र का एक और चिड़ियाघर ऐसा कर चुका है जब 2009 में ऐसे ही एक वाकये में दो गधों को पेंट करके जेब्रा का रूप दिया था। दरअसल, यहां भूख से दो जेब्रा की की मौत हो गई थी और प्रशासन अपनी लापरवाही छिपाना चाहता था। 
ये भी पढ़ें
युवक ने ऊंट को ऑफर की बीयर, गट-गट कर खत्म कर दी पूरी कैन, Viral हुआ VIDEO