शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Burgers in chennai temple, Burgers in temple,
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (12:59 IST)

‘बर्थडे केक प्रसादम’: बर्गर, सैंडविच और ब्राउनी, इस मंदिर में जाओगे तो प्रसाद में मिलेगा ‘फास्‍ट फूड’

‘बर्थडे केक प्रसादम’: बर्गर, सैंडविच और ब्राउनी, इस मंदिर में जाओगे तो प्रसाद में मिलेगा ‘फास्‍ट फूड’ - Burgers in chennai temple, Burgers in temple,
अगर आप मंदिर जाएं और आपको वहां प्रसाद में नारियल, चने, गुड या मिठाई की जगह पंडित जी सैंडविच या बर्गर दे तो आप इसे क्‍या कहेंगे। दरअसल, वक्‍त के साथ पुरानी और धार्मिक मान्‍यताएं भी बदल गई हैं। अब नई जनरेशन के साथ साथ मंदिरों में भी ‘फास्‍ट फूड’ का चलन हो गया।

जी हां, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित ‘जय दुर्गा पीठम मंदिर’ अपने प्रसाद के लिए मशहूर है। यहां भक्तों को प्रसाद में बूंदी, हलवा, मिश्री या फिर मिठाई नहीं, बल्कि बर्गर, सैंडविच, ब्राउनी और चेरी-टमाटर का सलाद दिया जाता है। आप यहां से ये प्रसाद लो और आराम से खाओ।

मंदिर की स्थापना करने वाले एक हर्बल ऑन्कोलॉजिस्ट के. श्री श्रीधर के मुताबिक, प्रसाद के रूप में किसी भी चीज को इस्तेमाल कर सकते हैं। बस उसे श्रद्धा भाव और पवित्रता के साथ बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इसमें किसी भी तरह की बुराई नहीं है।

अगर आपका जन्मदिन है, तो इस मंदिर में आपको प्रसाद के रूप में केक दिया जाएगा। इसे ‘बर्थडे केक प्रसादम’ के नाम से पहचाना जाता है।

मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले ये सभी खाद्य पदार्थ एफएसएसआई से प्रमाणित होते हैं। इन सभी प्रसादों के डिब्बों पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। इसके अलावा मंदिर के भीतर ही एक वेंडिंग मशीन है, जिससे श्रद्धालु टोकन डालकर डिब्बा बंद प्रसाद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
दुनिया का अनोखा सफेद पेंट, घर को रखेगा इतना cool, AC भी हो जाएगा फेल