शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Shivraj Singh Indore visits
Written By

CM शिवराज ने इंदौर के लिए खोला सौगातों का पिटारा, बने 'मजदूर' के मेहमान, माफियाओं को दी चेतावनी

CM शिवराज ने इंदौर के लिए खोला सौगातों का पिटारा, बने 'मजदूर' के मेहमान, माफियाओं को दी चेतावनी - Shivraj Singh Indore visits
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने आज इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सिंह ने नई योजनाओं की शुरुआत के साथ ही शहर के लिए कई बड़े ऐलान भी किए। मुख्यमंत्री ने अपने दिनभर के इंदौर दौरे में 200 करोड़ रुपए  से अधिक लागत के 16 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए। मुख्यमंत्री ने गोगा देव महाराज के मंदिर पहुंचकर आरती की। इंदौर प्रवास के दौरान सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
 
चलेगी केबल कार : शिवराज सिंह नगर निगम द्वारा तैयार किया गया इंदौर का विजन डॉक्यूमेंट देखा। इसमें मुख्य रूप से ट्रैफिक का मास्टर प्लान, भीड़ भरे इलाकों में केबल कार चलाने की योजना शामिल थी। प्रजेंटेशन देखने के बाद मुख्यमंत्री ने व्यस्ततम क्षेत्रों में केबल कार चलाने की योजना को हरी झंडी दे दी। इसके साथ ही इंदौर केबल कार चलाने वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा।
 
पिपलियाहाना फ्लाईओवर का लोकार्पण : इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करोडों रुपए की लागत से बना पिपलियाहाना फ्लायओवर ब्रिज का फीता काटकर लोकार्पण व शिलान्यास मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया किया। 
अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल शुरू : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की एक सहायक कंपनी ने मध्यप्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर बुधवार को नया अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल शुरू किया। इसे एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज (आईक्लास) ने 2.26 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इस नए सुविधा केंद्र को लोकार्पित किया। उन्होंने इस मौके पर एक पार्सल को गंतव्य के लिए प्रतीकात्मक रूप से रवाना किया।

चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है और यह सूबा भविष्य में देश का बड़ा लॉजिस्टिक्स (माल के परिवहन एवं आपूर्ति का व्यवसाय) केन्द्र बनेगा। इंदौर में अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल शुरू होने से दवाइयों, चमड़ा उत्पादों, मशीनरी, हीरे-जवाहरात और कलपुर्जों के साथ ही फूलों व फल-सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
 
बढ़ते हवाई यात्रियों के मद्देनजर इंदौर में हवाई अड्डे का विस्तार जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को हवाई अड्डे से सटी 22 एकड़ जमीन देगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी का अनुरोध स्वीकार करते हुए यह भी कहा कि हवाई अड्डे के 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक्स सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। 
गुंडे-माफिया को कर दूंगा बर्बाद : मुख्यमंत्री ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान सांवेर विधानसभा क्षेत्र के निरंजनपुर में आयोजित किए गए स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ इंदौर के हितग्राहियों को प्रदान किया। शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य जिलों के नगरीय निकायों में पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से भी सीधा संवाद किया। शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुंडे, बदमाश, माफिया, जनता की जिंदगी में जहर घोलने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर सलामत नहीं रहने दूंगा। आर्थिक कमर तोड़ कर सबको बर्बाद कर दूंगा।

पत्थरबाजों के लिए उम्रकैद का कानून : शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में पथराव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाएगा, जिसमें मुजरिमों के लिए उम्रकैद की सख्त सजा का प्रावधान होगा। चौहान ने सार्वजनिक सभा में कहा कि हम पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ा कानून बना रहे हैं। (प्रस्तावित कानून के तहत) उन्हें भी आजीवन कारावास की सजा दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्हें जेल से छूटने नहीं दिया जाएगा। शिवराज ने कहा कि पत्थरबाज हर कहीं पत्थर चला देते हैं। वे जनता में आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं और उसे डराते-धमकाते हैं।   
 
लव जिहाद किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त : चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद या ऐसा कोई काम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा, जिसमें हमारी भोली-भाली बेटियों को बहलाया-फुसलाया जाता है, उनका दमन किया जाता है, उन्हें लालच दिया जाता है और फिर उनकी जिंदगी से खेला जाता है। हमने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग सोच लें कि अब उन्हें छोटी-मोटी सजा नहीं होगी। मैं उनसे उनकी पूरी जिंदगी जेलों में चक्की पिसवाऊंगा। उन्हें आजीवन कारावास की सजा दिलवाई जाएगी।
बने मजदूर के मेहमान : व्यस्ततम दौरे के दौरान सीएम ने दोपहर का भोजन भागीरथपुरा में राधाबाई के घर पर किया। राधाबाई के पति हम्माली का काम करते हैं। मुख्यमंत्री के साथ सांसद शंकर लालवा‍नी, शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे, सुदर्शन गुप्ता के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
TRP मामले में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत