गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Madhya Pradesh Kisan Movement, Kisan Bond Over
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (17:37 IST)

मध्यप्रदेश में बॉन्ड ओवर से परेशान किसानों ने दी चेतावनी, करेंगे उग्र आंदोलन (वीडियो)

मध्यप्रदेश में बॉन्ड ओवर से परेशान किसानों ने दी चेतावनी, करेंगे उग्र आंदोलन (वीडियो) - Madhya Pradesh Kisan Movement, Kisan Bond Over
इंदौर। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के मद्देनजर बॉन्ड ओवर भरवाए जाने से परेशान किसानों ने चेतावनीभरे अंदाज में कहा कि शासन और प्रशासन का यही रुख रहा तो आंदोलन को और उग्र बना दिया जाएगा।


मध्यप्रदेश किसान युवा सेना के मुकेश पटवारी ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कहा कि हमसे अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। 20-20 हजार रुपए का मुचलका भरवाया जा रहा है। हमसे बॉन्ड भरवाया जा रहा है कि यदि किसान आंदोलन में भाग लिया तो छह माह की सजा होगी। बॉन्ड को हम चुनौती भी नहीं दे सकते, क्योंकि इसके लिए वकील चाहिए और वकील को देने के लिए हमारे पास फीस नहीं है।
पटवारी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आम आदमी को परेशानी हो। सिर्फ गांव बंद रहेंगे। हम चाहते हैं कि आप गांव आएं। हम आपको यहां से सस्ती सब्जी देंगे। 3 रुपए किलो का लहसुन आपको 25 रुपए किलो दिया जा रहा है। गांव में हम आपको 10 रुपए किलो लहसुन देंगे।