विधि : संतरे की कली छील लें। आम व सेव को छीलकर महीन टुकड़े कर लें। लीची या गुलाबजामुन के छोटे टुकड़े कर लें।
बार्ली व चावल को 12 कप पानी देकर उबाल लें। पानी जब आधा रह जाए तब उतारकर छान लें।
नीचे बचे बार्ली के दाने व भात इसमें मिला दें। नींबू, नमक व चीनी तथा कटा हुआ फल मिला दें। परोसने के 1/2 घंटा पहले इसे बरफ जमने के खन में रखकर खूब ठंडा परोसें।