मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. देश-विदेश
  4. 11 Tips For Choosing Hotel
Written By WD

बेहतर होटल चुनने के लिए 12 जरूरी टिप्स

बेहतर होटल चुनने के लिए 12 जरूरी टिप्स - 11 Tips For Choosing Hotel
अन्य शहर या देश जा रहे हैं, और रहने के लिए होटल में रूम बुक कर रहे हैं, तो पहले इसे जरूर पढ़ लें। यहां बताई जा रही जानकारी, सही होटल चुनने और आपके बजट के साथ-साथ से‍हत का ख्याल रखने में भी मददगार साबित होंगी। जानें 12 जरूरी टिप्स - 

 
1 होटल की ऑन लाइन बुकिंग कर रहे हैं, तो एक ही बार में किसी होटल को बुक करने से पहले, अन्य होटल्स से उसकी तुलना करके देखें और उनकी सुविधाओं की भी। 
2 चेक इन करते वक्त लंच या डिनर के बारे में जांच लें। कई होटल्स में इनके चार्ज अधिक होते हैं। ऐसे में आप अपना भोजन बाहर भी कर सकते हैं। इसके लिए होटल किसी भी प्रकार की आपत्त‍ि नहीं ले सकता।
3 होटल के कमरे साफ हों और बेडशीट एवं अलमारियां भी साफ-सुथरी हों, इसे भी जांच लें, ताकि आपको किसी तरह की एलर्जी या स्वास्थ्य समस्या न हो। वहीं बाथरूम ओर अन्य जरूरी सुविधाएं भी जांच लें।
4 सुबह की चाय आप चाहें तो खुद बनाकर पी सकते हैं, जिसके लिए गर्म पानी हेतु केटल, टी बैग्स और शुगर रूम में उपलब्ध होता है और इसके चार्जेस रूम चार्ज में ही शामिल होते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अगर से अपने लिए चाय मंगवा सकते हैं, जो आपके बिल में एड होगा।

5 कपड़ों पर स्त्री के लिए वैसे तो फाइव स्टार या अच्छे होटल्स में आयरन उपलब्ध होता है, लेकिन अगर न हों, तो आप होटल प्रबंधन से उचित व्यवस्था की बात कर सकते हैं।

6 होटल रूम में अगर फ्रिज है तो आप उसमें अपनी खाद्य सा पेय सामग्री रख सकते हैं। लेकिन हेटल द्वारा उपलब्ध करवाई गई ड्र‍िंक या कोल्ड्रिंक लेने से पहले जान लें कि यह आपके बिल में अवांछित बढ़ोतरी भी कर सकते हैं।
7 बाथरूम में उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री का, वैसे तो अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता, लेकिन कुछ होटल्स इसके भी चार्ज वसूल करती हैं, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
8 अगर कोई चीज आपके आराम या सुविधा में व्यवधान डाल रही है, तो आप बेझिझक होटल प्रबंधन से बात कर सकते हैं, होटल प्रबंधन की प्राथमिकता आपको कंफर्ट और आवश्यक सुविधा मुहैया करवाना है।

अगर आपको सुबह जल्दी किसी मीटिंग के लिए या फिर आउटिंग के लिए निकलना है, तो इस बारे में होटल प्रबंधन को सूचित कर सकते हैं। वेकअप कॉल के जरिए, सुबह सही समय पर आपको उठाने की जिम्मेदारी भी कई अच्छे होटल्स लेते हैं।

















10 जब तक आप होटल में हैं, रूम में रखे आपके सामान में से कुछ भी खो जाने या अव्यवस्था व व्यवस्था की जिम्मेदारी होटल प्रबंधन की है, लेकिन अगर आप होटल छोड़ चुके हैं, तो आपके वहां छूटे हुए सामान की जिम्मेदारी होटल नहीं लेता। 
11 अगर आपने अपना कार्ड गलती से रूम के ही अंदर छोड़ दिया है और या रूम की चाबी कहीं बाहर भूल गए हैं, तो होटल प्रबंधन के पास मौजूद दूसरी चाबी लेकर दरवाजा खोल सकते हैं या फिर प्रबंधन आपकी उचित मदद करता है।
12 होटल में मौजूद कुछ सुविधाएं जैसे स्वीमिंग पूल, गेम जोन एवं अन्य के लिए पहले जानकारी लें, उसके बाद ही इस्तेमाल करें। वैसे तो यह सुविधाएं बगैर अतिरिक्त चार्ज के होती हैं, लेकिन कुछ होटल्स इनके लिए अतिरिक्त पैसा वसूलती हैं