शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Birthday boy Steve Smith has stats in his favor whenever he steps in to play on The Oval
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2023 (18:49 IST)

बर्थडे ब्वाए स्टीव स्मिथ का द ओवल पर है 97 का औसत ,टीम इंडिया के लिए हैं खतरा

बर्थडे ब्वाए स्टीव स्मिथ का द ओवल पर है 97 का औसत ,टीम इंडिया के लिए हैं खतरा - Birthday boy Steve Smith has stats in his favor whenever he steps in to play on The Oval
World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अगर Australia ऑस्ट्रेलिया Virat Kohli विराट कोहली को आउट करने की योजना बना रही है तो भारत स्टीव स्मिथ को आउट करने की योजना बना रही है जो आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं।  स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में एक मजे हुए खिलाड़ी है जिनका फॉर्म भारत के खिलाफ फिलहाल उतना अच्छा नहीं रहा।

लेकिन द ओवल की बात की जाए तो उनका बल्ला खासा आग उगलता है।  द ओवल पर अगर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। स्टीव स्मिथ ने ओवल पर खेले 3 टेस्ट मैचों में 97 की औसत से 391 रन बनाए हैं।

कप्तानी से इस साल कर चुके हैं भारत को घायल

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर और वनडे सीरीज में कुछ ख़ास रन तो बना नहीं पाए लेकिन उनकी भारत की परिस्तिथियों, पिच और गेम की सूझ बुझ के लिए भारतीय क्रिकेट फेन्स सहित दुनिया के कई क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उनकी प्रशंसा की यहाँ तक कि कुछ लोगों ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ को अपना स्थाई वनडे कप्तान नहीं बनाती है तो वह मूर्ख होगी।

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान, पैट कम्मिंस उनकी माँ, मारिया के बीमार होने की वजह से अपने घर वापस लौट गए थे। उनकी अनुपस्थिति में बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। उनकी कप्तानी के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में भारत को 9 विकटों से हराया और चौथे मैच का परिणाम ड्रा रहा। यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से जीतकर अपने नाम की थी।

कुछ ही दिनों बाद पैट कम्मिंस की माँ, मारिया के निधन की खबर सामने आई जिसकी वजह से 17 मार्च से 22 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज की कप्तानी का जिम्मा भी स्टीव स्मिथ को मिला। इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक कम स्कोरिंग मैच में पांच विकटों से हराया।  दूसरा मैच खेला गया था विशाखापटनम में, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फेंसला कर भारतीय टीम को 117 के स्कोर पर आल आउट किया और सिर्फ 11 ओवर में इस लक्ष्य का पीछा कर भारतीय टीम को 10 विकटों से हराया। यह पिछले तीन सालों में भारतीय टीम के लिए चौथी 10 विकटों की हार थी। अब सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बराबर हो चुकी थी।

इस सीरीज का निर्णायक मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया और भारत के सामने 270 रनो का टारगेट सेट किया, भारतीय टीम इस स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही और इस मैच के साथ साथ ODI सीरीज भी हार गई।