गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. tricks of removing clothes wrinkles without ironing
Written By

जब अचानक प्रेस खराब हो जाए, तो इन ट्रिक्स से निकालें कपड़ों की सिलवटें

जब अचानक प्रेस खराब हो जाए, तो इन ट्रिक्स से निकालें कपड़ों की सिलवटें - tricks of removing clothes wrinkles without ironing
कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप प्रेस करने के लिए ढ़ेर सारे कपड़े लेकर बैठी हो, और अचानक बीच में प्रेस बंद हो गई हो। कई बार ऐसा भी हुआ होगा कि आप ऑफिस जाने की तैयारी करते हुए शर्ट व कुर्ते पर प्रेस कर रही हो और आपकी प्रेस खराब हो गई हो।  ऐसे में आप उस दिन अपनी मनचाही ड्रेस नहीं पहन पाती हैं और आपको मन मार कर कोई दूसरी ड्रेस पहननी पड़ती हैं।
 
यदि आपको किसी दिन कोई खास ड्रेस ही पहनने का मन हैं लेकिन प्रेस खराब होने की वजह से यदि आप उसे नहीं पहन सकती हैं तो आइए,  हम आपको एसी कुछ ट्रिक्स बताते हैं जिससे बिना प्रेस के भी आप अपने कपड़ों की सिलवटें मिटा सकती हैं। आइए, जानते हैं इन्हीं ट्रिक्स के बारे में - 
 
1. सिलवटों पर ब्लो ड्रायर कर लें :
इसके लिए सबसे पहले आप सिलवटों वाले कपड़े को एक जगह पर बिछा दें। अब इस पर थोड़ी दूरी से ब्लो ड्रायर करें। ऐसा करने से आपकी ड्रेस की सिलवटें मिट जाएंगी।
 
2. सिरका इस्तेमाल करें :
इसके लिए आप पानी में सिरका डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पानी से कपड़ा गीला करें और सुखने के लिए रख दें।
 
3. तौलिया का इस्तेमाल करें :
इसके लिए आप कपड़े को साफ टेबल पर बिछा दें। अब कपड़े पर गीला तौलिया रखकर धीरे-धीरे दवाएं। ऐसा करने से भी कपड़े की सिलवटें दूर हो जाएंगी।