शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. Health and Beauty Benefits Of Cloves
Written By

इन 5 समस्याओं से निजात दिलाएगा, लौंग का सेवन

इन 5 समस्याओं से निजात दिलाएगा, लौंग का सेवन - Health and Beauty Benefits Of Cloves
शायद ही कोई ऐसा हो जिसके घर में लौंग का इस्तेमाल न होता हो या घर में कभी लौंग नहीं लाई गई हो। कई तरह की खाने-पीने की चीजों में इसे डाला जाता हैं। लोग का सेवन करने से आपकी कई तरह ही समस्याएं दूर हो सकती है, केवल सेहत ही नहीं बल्कि सौन्दर्य समस्याएं भी। आइए, जानते हैं लौंग का सेवन आपको किन समस्याओं से निजात दिला सकता है -
 
1. लौंग में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं।
 
2. लौंग का सेवन करने से सर्दी-जुकाम, गले में होने वाले दर्द और जी मचलने जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
 
3. यदि किसी को गैस, कांस्टीपेशन व पाचन संबंधी समस्या हो, तो सुबह खाली पेट 1 ग्लास पानी में कुछ बूंदें लौंग के तेल की डालकर पीने से यह समस्या दूर होती है।
 
4. जिन लोगों को मुंह से बदबू आने की शिकायत होती है, उन्हें 40-45 दिनों तक रोज सुबह मुंह में साबुत लौंग रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको मुंह से बदबू से राहत मिलेगी।
 
5. चहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए, किसी फेसपैक व बेसन में थोड़ा सा लौंग का पाउडर मिला लें और इसे चेहरे पर लगाए, फिर कुछ देर बाद धो ले। लेकिन याद रहे कि केवल लौंग का पाउडर सीधे चेहरे पर नहीं लगाना है।

 
6. जिन लोगों के बाल बेजान हो गए है, तो वे लौंग को थोड़े से पानी में गर्म करके, उससे बाल धो सकते हैं। ऐसा करने से बालों को फायदा होगा।