शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Oscar Award 2017
Written By

‘जूटोपिया’ को मिला सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का ऑस्कर

‘जूटोपिया’ को मिला सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का ऑस्कर - Oscar Award 2017
लॉस एंजिलिस। हास्य-विनोद और रोमांच से भरपूर डिज्नी की ‘जूटोपिया’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का पुरस्कार दिया गया है। बायरोन होवार्ड, रिच मूरे और जेर्ड बुश के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां शिकारी जन्तु और शिकार बनने वाले जन्तु एकसाथ मिल जुलकर रहते हैं। इस फिल्म के गीत ‘मोआना’, ‘कूबो एंड द टू स्ट्रिंग्स’, ‘माई लाइफ एज ए जुचिनी’ और ‘द रेड टर्टल’ ने भी ट्रॉफी जीती है।
 
वर्ष 2016 में डिज्नी की सबसे अधिक देखी गई फिल्मों में से एक इस फिल्म ने एनी अवॉर्डस और गोल्डन ग्लोब्स समेत कई बड़े पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फीचर की ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। ‘फ्रोजन’ के बाद ‘जूटोपिया’ वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ‘फ्रोजन’ और ‘द लायन किंग’ के बाद यह समग्र तौर पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है।
 
इस फिल्म में गिनीफर गुडविन, जैसन बेटमैन, इडरिस एल्बा, जे के सिमन्स, टॉमी चोंग, ओक्टेविया स्पेंसर, जेनी स्लेट और शकीरा ने अपनी आवाज दी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जॉली एलएलबी 2... 2017 की पहली क्लीन हिट