• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. आलेख
Written By वार्ता

उदयप्रकाश को साहित्य अकादमी पुरस्कार

नई दिल्ली, 21 दिसंबर-2010

उदयप्रकाश
ND
हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार, कवि एवं पत्रकार उदयप्रकाश, उर्दू के जाने-माने शायर शीन काफ निजाम, राजनेता तथा लेखक एमपी वीरेंद्र कुमार समेत 22 लेखकों को वर्ष 2010 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।

अकादमी के सचिव अग्रहार कृष्णमूर्ति ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष आठ कविता संग्रहों, चार उपन्यास, तीन कहानी संग्रह, चार आलोचना, एक यात्रा संस्मरण, एक आत्मकथा तथा एक नाटक को यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार अगले वर्ष 15 फरवरी को साहित्योत्सव समारोह में दिए जाएँगे।