शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Hindi E Mail Service
Written By WD

पहली हिन्दी ईमेल सेवा 'ई-पत्र'

पहली हिन्दी ईमेल सेवा 'ई-पत्र' - Hindi E Mail Service
समय के साथ संचार के माध्यमों में इतनी तेजी से परिवर्तन हो रहा था कि हर युवा नई तकनीक को अपना साथी बनाने को बेताब दिखाई देने लगा। जिस समय किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि इंटरनेट पर हिन्दी अथवा अन्य भारतीय भाषाओं में ई-मेल भेजा जा सकता है, तब वेबदुनिया ने ई-पत्र के माध्यम से 1998 में पहले हिन्दी फिर 10 अन्य भारतीय भाषाओं में ई-मेल सेवा की शुरुआत की।

ई-पत्र दुनिया का पहला ट्रांसलिटरेट इंजन था, जिसके माध्यम से व्यक्ति रोमन में टाइप कर अपनी भाषा में अपना संदेश भेज सकता था। ई-मेल सेवा यानी ई-पत्र की शुरुआत ने हिन्दी को गति और प्रगति दोनों दी। आज इंटरनेट पर हर 1 सेकंड में करीब 24,00,000 ई मेल भेजे जाते हैं।

उस समय जब हिन्दी में ई-पत्र आरंभ हुआ तब पैड के माध्यम से वेबदुनिया ने ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई थी, जिसमें व्यक्ति ऑफलाइन अपनी भाषा में टाइप कर सकता था, सुधार कर सकता था और भेज सकता था। कम्प्यूटर की भाषा में कहें तो यह कॉमन इंटरनेट ऑफलाइन यूटिलिटी सुविधा थी। कई प्रमुख वेबसाइट हैं जहाँ हिन्दी में मेल की सुविधा प्रदान की गई। 
 
1. www.hindipatra.com
2. www.rediffmail.com
3. www.webdunia.com
4. www.cdacindia.com
5. www.mailjol.com
6. www.epatra.com
7. www.gmail.com