वॉटर थैरेपी : रंगबिरंगे पानी से इलाज
माधवी श्री
'
जल ही जीवन है' यह सिर्फ कहने के लिए हम नहीं कहते। पानी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। यह जीवनदायिनी ही नहीं, वरन हमारी जीवनधारा भी बदल सकता है। दिल्ली में बीनू ग्रोवर 'वॉटर थैरेपी' के माध्यम से लोगों को अपने जीवन की कई परेशानियों से निकलने में मदद करती हैं। बीनू पहले कॉर्पोरेट दुनिया से जुड़ी थीं, पर अपने वैकल्पिक उपचार के अध्ययन से लगाव के कारण वे अब इस विधा में लोगों को प्रशिक्षित करती हैं।पानी और रंगों के माध्यम से बीनू ग्रोवर जीवन में मानसिक अशांति से लेकर रुपए-पैसे संबंधी समस्या के समाधान के उपाय बताती हैं। इसके अलावा हम आपसी रिश्तों को कैसे सुधार सकते हैं, किसी बच्चे का मन पढ़ाई में कैसे बेहतर लगे, जीवन में रुकावटें कैसे कम हों, किडनी में स्टोन की समस्या में सुधार आदि यह सभी समाधान पानी के माध्यम से हो सकते हैं।