मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. ways to overcome problem of weak bones
Written By

कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान नहीं होना चाहते, तो ये 6 उपाय कर लें

कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान नहीं होना चाहते, तो ये 6 उपाय कर लें - ways to overcome problem of weak bones
चाहे आप किसी भी उम्र के व्यक्ति है, यदि आप चाहते है कि आपको आने वाले समय में कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान न होना पड़े, तो अपनी जीवनशैली में कुछ बातों को शामिल कर ले, वहीं कुछ चीजों से दूरी भी बना ले। आइए, जानते हैं कि हड्डियों को कैसे मजबूत बनाया सकता है-
 
1. अपनी दिनचर्या में नियमित योग और व्यायाम को शामिल करे।
 
2. चाय, कॉफी की बजाय दूध पिने को प्राथमिकता दे।
 
3. किसी भी तरह के सप्लीमेंट खाने के बजाय हरी सब्जियां खाए।
 
4. रोज थोड़ी देर सूर्य की रोशनी में जरूर बैठे और प्राकर्तिक विटामिन डी ले।
 
5. प्याज और लहसुन में सल्फर पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करता है।
 
6. डिब्बाबंद पेय पदार्थ और कोल्ड ड्रिंक पीने से बचें, ये हड्डियों को खोखला करते है।   
ये भी पढ़ें
सावधान, रोजाना अलसी खाने वालों को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, जरूर जानिए