गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. spoon test in just 3 easy steps
Written By

3 आसान स्टेप्स में करें स्पून टेस्ट, इन संकेतों के दिखने पर हो सकती है गंभीर बीमारी

3 आसान स्टेप्स में करें स्पून टेस्ट, इन संकेतों के दिखने पर हो सकती है गंभीर बीमारी - spoon test in just 3 easy steps
आपको जानकर भले ही आश्चर्य हो, लेकिन एक चम्मच (spoon)की मदद से आप अपनी सेहत का हाल जान सकते हैं। जी हां, कई बार शरीर कुछ लक्षणों के जरिए यह संकेत देता है कि सेहत की समस्या पैदा हो रही है, लेकिन हम इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। ले‍किन अब आप केवल एक चम्म्च के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि आपको कोई बीमारी है या नहीं...

 
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो के असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर ने इस स्पून टेस्ट पर रिसर्च की है। इस अध्य्यन के जरिए चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ चेक की जाती है। अब हेल्थ चेकअप का यह तरीका अब काफी फेमस हो चुका है। चलिए आइए, आपको भी बताते हैं, कि कैसे करते हैं स्पून टेस्ट -
 
1 यह टेस्ट सुबह उठकर खाली पेट करें। यहां तक कि इस टेस्ट के पहले पानी भी नहीं पीएं।
 
2 सबसे पहले एक साफ चम्मच लें और उसके बेस को अपनी चीभ पर धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा तब तक करें जब तक इस पर लार न लग जाए। फिर इस चम्मच को किसी साफ पॉलिथिन में पैक कर दें।

 
3 अब इस चम्मच को एक प्लास्टिक बैग में रखें और इसे सूरज या किसी तेज रोशनी में रख दें। फिर एक मिनट बाद आप इसे चेक करें। ध्यान रहें चम्मच के ऊपरी भाग को टच न करें।
 
लक्षणों से जानें बीमारी -
 
* अगर आपको इस चम्मच में कोई गंध नहीं आ रही हो, या फिर कोई धब्बा न लगा हो तो इसका मतलब है आपके आंतरिक अंग स्वस्थ हैं। ले‍किन अगर इसमें कोई गंध आ रही हो, तो यह कुछ बीमारियों की ओर इशारा करती है।
 
* अगर इसमें से मीठी सी गंध आ रही है तो आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है। बदबू आना फेफड़े संबंधी समस्या को भी दर्शाता है। यह फेफड़े में संक्रमण का संकेत भी हो सकता है।
 
* अगर इस चम्मच पर एक पीली सी परत दिखती है तो ये थाइरॉयड का संकेत हो सकता है। इसलिए इसे नजरअंदाज ना करें।
 
* अगर चम्मच पर सफेद रंग की परत चढ़ी दिखती है तो बॉडी में गंभीर इंफेक्शन हो सकता है। 
 
* चम्मच पर अगर नारंगी रंग की परत दिखती है तो यह किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है।
 
* अगर पर्पल कलर का धब्बा लगता है तो यह पुअर ब्लड सर्कुलेशन, हाई कोलेस्ट्रोल लेवल का संकेत है।