रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कपलवाड़ (गुजरात) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:20 IST)

सोनिया गाँधी ने मुझे उकसाया-मोदी

सोनिया गाँधी ने मुझे उकसाया-मोदी -
फर्जी मुठभेड़ में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख से जुड़े बयानों के लिए चौतरफा आलोचना के घेरे में आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उन्हें चुनाव प्रचार में हिंदुत्व का मुद्दा उठाने के लिए उकसाया। मोदी ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक थे और बने रहेंगे।

मोदी ने यह भी कहा कि जनता को सच बताना उनका लोकतांत्रिक दायित्व है और सोहराबुद्दीन से जुड़े उनके बयानों पर तीखी प्रतिक्रियाओं से छद्‍म धर्मनिरपेक्षता की बू आती है।

प्रदेश में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान पर निकले मोदी ने अपने विशेष वाहन पर 'टाइम्स नाउ' चैनल से कहा कि कांग्रेस जो भी मुद्दे उठाएगी, मैं उनका जवाब दूँगा और उनकी भाषा में ही जवाब दूँगा। मुझे अपना पक्ष रखने का अधिकार है।

भाजपा नेता ने कहा कि उनके चुनावी एजेंडा में विकास के मुद्दे ही थे लेकिन सोनिया ने जब उन्हें मौत का सौदागर कहा तो वह हिंदुत्व का मुद्दा उठाने पर मजबूर हो गए। (भाषा)