शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. महात्मा गाँधी
Written By भाषा

डाक टिकटों में मोहन से महात्मा तक का सफर

डाक टिकटों में मोहन से महात्मा तक का सफर -
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन को दुनिया के करीब 150 देशों ने डाक टिकटों में समेटा है जिनमें ब्रिटेन भी शामिल है जिसके शासन के खिलाफ उन्होंने निर्णायक लड़ाई लड़ी।

इलाहाबाद निवासी अनिल रस्तोगी डाकटिकट के जरिये गाँधी की महानता लोकप्रियता और विचारों को समझाने का प्रयास करते हैं। पेशे से दाल के व्यवसायी रस्तोगी के संग्रह में ईरान, रोम, सीरिया, मोरक्को, अमेरिका, युगांडा, एंटीगुआ, मॉरीशस और बारबुडा सहित तकरीबन 150 देशों के 800 से अधिक डाक टिकट शामिल हैं जो बापू की स्मृति में जारी किए गए हैं।

  बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारत को गुलामी के शिकंजे में कसने वाले ब्रिटेन ने जब पहली दफा किसी महापुरुष पर डाक टिकट निकाला तो वह महात्मा गाँधी ही थे।      
रस्तोगी ने 15 साल की उम्र में डाक टिकटों का संग्रह शुरू किया था और वर्तमान में 50 की उम्र पार कर चुके रस्तोगी के पास गाँधी थीम वाले डाक टिकट के अलावा गाँधी से संबंधित विश्व के तमाम देशों द्वारा जारी सिक्के, पोस्टकार्ड, लेबिल, हुंडी, ताश के पत्ते और मोबाइल कार्ड शामिल हैं।

बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारत को गुलामी के शिकंजे में कसने वाले ब्रिटेन ने जब पहली दफा किसी महापुरुष पर डाक टिकट निकाला तो वह महात्मा गाँधी ही थे। इससे पहले ब्रिटेन में डाक टिकट पर केवल राजा या रानी के ही चित्र छापे जाते थे। यह टिकट रस्तोगी के संग्रह में शामिल है।

इस अनूठे संग्रह में भूटान द्वारा जारी प्लास्टिक का डाक टिकट माइक्रोनेसिया का लीडर ऑफ टूवेल्थ सेंचुरी डाक टिकट मानवाधिकार घोषणा की चालीसवीं वर्षगाँठ पर डोमेनिका का गाँधी टिकट जिसमें गाँधी को मार्टिन लूथर किंग अल्बर्ट आइंस्टीन और रूजवेल्ट के साथ दिखाया गया है। दक्षिण अमेरिका का 10 टिकटों का सेट जिसमें नेहरू, गाँधी और पटेल शामिल हैं। तुर्कमेनिस्तान ने भारतीय स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगाँठ पर 1997 में जो डाक टिकट निकाला उसमें बापू को इंदिरा गाँधी के साथ दिखाया गया है।

उत्तरी अमेरिका द्वारा जारी डाकटिकट में गाँधी को मृत्युशैया पर लेटे दिखाया गया है। हालाँकि गाँधी नाथूराम गोडसे की गोली से यहाँ बिड़ला हाउस में शहीद हुए। सांडा द्वीप के थ्री डी डाक टिकट में गाँधी को बच्चों को दुलारते दर्शाया गया है। डबरा आइसलैंड का गाँधी पर गोल्डन डाक टिकट नाइजीरिया का आइंस्टीन के साथ गाँधी का टिकट तजाकिस्तान के डाक टिकट में गाँधी को साइकिल चलाते दिखाया गया है और जाम्बिया के 'लॉ स्टूडेंट इन लंदन' इस अनूठे संग्रह के अंग हैं।

रस्तोगी की ख्वाहिश है कि डाक टिकट के माध्यम से गाँधी के पूरे जीवन को लोगों के सामने रखा जाए। वह इसके लिए एक खास तरह का एल्बम बनवा रहे हैं जिसमें हिन्दी और अँग्रेजी में बापू के जीवन का विवरण लिखा होगा।

इस संग्रह को देखकर डायरेक्ट्रेट ऑफ महात्मा गाँधी फॉर नान वाइलेंस एंड पीस के अमलेंदु गुहा ने अनिल से कहा था कि आपके द्वारा एकत्र किए संपूर्ण विश्व के गाँधी के डाक टिकट के जरिये बापू के विचारों लोकप्रियता और व्यक्तित्व को काफी सहजता से आम लोगों के सामने रखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाँधी की लोकप्रियता को दर्शाने वाले इस संग्रह पर दूरदर्शन ने 30 मिनट की डाक्यूमेंट्री भी बनाई थी।
(भाषा)