• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
  6. स्मार्ट टैब 7 : वोडाफोन का स्टाइलिश एंड स्मार्ट टैबलेट
Written By ND

स्मार्ट टैब 7 : वोडाफोन का स्टाइलिश एंड स्मार्ट टैबलेट

टैबलेट्स
PR
तकनीक के बदलते परिवेश ने यूजर्स की पसंद को भी बदल दिया है। लैपटॉप की जगह अब छोटे और पोर्टेबल टैबलेट्स यूजर्स को भा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर छोटे आकार में बड़ी सुविधा वाले टैबलेट पेश करने की दौड़ में वोडाफोन भी शामिल हो रहा है।

कम्पनी ने 7 इंच स्क्रीन वाला टैबलेट बाजार में उतारा है। स्टाइलिश वोडाफोन टैबलेट में मल्टीटच की सुविधा इसे और भी खास टैब बनाती है।

टैब एंड्रॉएड के 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। अच्छी परफार्मेंस के लिए टैब में क्वॉलकॉम एमएसएम 8260 स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है। वीडियो एडिटर, डाक्यूमेंट, कैलेंडर, गूगल टॉक जैसे कई साधारण फीचरों के अलावा पिकासा और प्रीडेक्टिव टेक्ट इनपुट जैसे नए फीचर भी दिए गए हैं।

वोडाफोन के अनुसार नया 7 इंच स्मार्टटैब जल्द बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जानकारों की मानें तो वोडाफोन का नया स्मार्टटैब अपनी कम कीमत की वजह से बाजार में पसंद किया जाएगा।

स्मार्टटैब के फीचर
- 3.2 एंड्रॉएड ओएस
- ड्युल कोर 1.2 गीगा हर्ट स्कार्पियॉन प्रोसेसर
- 16 मिलियन कलर सपोर्ट के साथ मल्टीटच टीएफटी स्क्रीन
- 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा
- वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
- 32 जीबी एक्टर्नल मैमोरी
- जीपीआरएस
- ब्लूटूथ
- 2जी और 3जी नेटर्वक सपोर्ट
- ऑडियो प्लेयर
- ली-ऑन 3400 एमएएच बैटर‍ी
- 7 घंटे बैटरी बैकअप
- 319 ग्राम वजन
- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन

कमित : 14900/- रुपए (अनुमानित)