नए जीमेल फीचर्स की घोषणा जल्द
नई दिल्ली, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट को कड़ी टक्कर देने के लिए गूगल जल्दी ही अपनी ईमेल सेवा जीमेल में नई सुविधाएँ जोड़ने वाली है। गूगल जीमेल को और सोशल बनाने की कोशिश में है। अब ईमेल यूजर्स को अपनी जी मेल स्क्रीन में एक और मॉड्यूल दिखाई देगा जिसमें यूजर अपना अपडेट स्टेटस दिखा सकते हैं। इस स्टेसस अपडेट में यूट्यूब और पिकासा जैसी गूगल प्रापर्टीज में साझा की गई यूजर के संपर्कों की सामग्री को शामिल किया जा सकता है।फिलहाल जीमेल के यूजर अपने चैट सिस्टम में स्टेटस के बारे में संक्षिप्त संदेश ही लगा सकते हैं। गूगल जल्द ही यूजर को जब्बेर या एआईएम के जरिए चैटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। गूगल का अपने जीमेल इंटरफेस द्वारा एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराने का भी विचार है। सूत्रों के मुताबिक गूगल अपनी नई सुविधाओं के बारे में जल्द ही मीडिया के सामने घोषणा करेगा।