गूगल की अल्ट्रा फास्ट नेट देने की तैयारी
इंटरनेट स्पीड 100 गुना तेज हो जाएगी
मुंबई। इंटरनेट सर्च इंजन के सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर काबिज गूगल अब एक ऐसा फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क तैयार करने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स के लिए इंटरनेट स्पीड 100 गुना तेज हो जाएगी। गूगल ने अपने कॉर्पोरेट ब्लॉग पर यह घोषणा की है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजरों, मनी इंगरसॉल और जेम्स केली ने ब्लॉग में लिखा है कि हमारा लक्ष्य नए तरीकों के साथ प्रयोग कर प्रत्येक व्यक्ति के लिए इंटरनेट एक्सेस बेहतर और तेज बनाना है। गूगल इस नेटवर्क का परीक्षण अमेरिका में करेगी और इसमें 5 लोगों को शामिल किया जा सकता है। तेज रफ्तार इंटरनेट के जरिए थ्री डायमेंशनल मेडिकल इमेजिंग और हाई डेफिनिशन फिल्म डाउनलोड जैसी एप्लीकेशंस को अंजाम दिया जा सकेगा। गूगल का कहना है कि यह नेटवर्क ओपन एक्सेस होगा और इसमें यूजर्स अपने पसंद के इंटरनेट प्रोवाइडर को चुन सकेंगे। गूगल अब अपने प्रमुख व्यवसाय इंटरनेट सर्च के अलावा अन्य कारोबारी सेगमेंट में भी कदम रखने की योजना बना रही है। इस कड़ी में इंटरनेट नेटवर्क भी शामिल है। गूगल ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन नेक्सस वन भी लॉन्च किया था।