• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

वैश्विक पीसी बाजार 2009 में 2.8 प्रतिशत बढ़ेगा : गार्टनर

आईटी
PR
PR
नई दिल्ली, मोबाइल पर्सनल कंप्यूटरों की माँग में आई तेजी से 2009 में वैश्विक पीसी बाजार में 2.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। शोध फर्म गार्टनर ने यह अनुमान लगाया है।

गार्टनर के चौथी तिमाही के शुरुआती अनुमान के अनुसार, 2009 में वैश्विक पीसी बाजार 29.89 करोड़ इकाई रहने की संभावना है, जो इससे पिछले साल की तुलना में 2.8 प्रतिशत अधिक है। 2010 में पीसी के बाजार के 33.66 करोड़ इकाइयों पर पहुँच जाने की उम्मीद है।

गार्टनर का ताजा अनुमान ज्यादा उम्मीद से भरा है। इससे पहले सितंबर के अंतिम अनुमान में गार्टनर ने 2009 में पीसी की बिक्री में दो फीसद की गिरावट का आकलन लगाया था।

गार्टनर के अनुसंधान निदेशक जार्ज शिफलर ने कहा, ‘2009 की तीसरी तिमाही में पीसी का ‘शिपमेंट’ हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है। सिर्फ इसके आधार पर ही हम कह सकते हैं कि इस साल हमें सकारात्मक वृद्धि दिखाई देगी।’ अनुसंधान फर्म के ताजा आकलन के अनुसार, 2009 में मोबाइल पीसी का बाजार 15. 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16.2 करोड़ इकाई रहेगा। 2010 में मोबाइल पीसी बाजार के 19.64 करोड़ इकाई पर पहुँचने की उम्मीद है। इस साल मिनी नोटबुक का बाजार 2.9 करोड़ इकाई रहने की उम्मीद है, जो अगले साल बढ़कर 4.1 करोड़ इकाई पर पहुँच जाएगा।

हालाँकि, गार्टनर की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसी शिपमेंट के बाजार मूल्य में गिरावट आएगी। गार्टनर ने कहा, ‘2009 में वैश्विक पीसी बाजार 217 अरब डॉलर का रहने की उम्मीद है, जो 2008 की तुलना में 10.7 प्रतिशत कम है। गार्टनर ने 2010 में मूल्य के हिसाब से पीसी बाजार के 222. 9 अरब डॉलर पर पहुँचने की उम्मीद जताई है। 2009 में डेस्क पीसी का बाजार 13.69 करोड़ इकाई रहने की उम्मीद है, जो 2008 की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।

गार्टनर ने कहा है कि 2010 में डेस्क पीसी का बाजार 14.02 करोड़ इकाई पर पहुँच जाएगा। (भाषा)