वीडियोकॉन की निगाहें मोबाइल बाजार पर
नई दिल्ली, कई तरह के क्षेत्रों में कारोबार करने वाले वीडियोकान समूह ने कहा है कि उसका लक्ष्य देश के तीन प्रमुख मोबाइल हैंडसेट विनिर्माताओं में शामिल होने का है।कंपनी ने पिछले साल दक्षिण और पश्चिम में मोबाइल हैंडसेट उतारे थे। अब वीडियोकॉन अगले दो माह के दौरान आक्रामक तरीके से उत्तरी और पूर्वी बाजार में पैठ बनाने की योजना बना रही है।वीडियोकॉन के मोबाइल फोन खंड के मुख्य परिचालन अधिकारी राहुल गोयल ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 2010 में इस क्षेत्र में तीन शीर्ष कंपनियों में शामिल होने का है।’ वर्तमान में नोकिया, सैमसंग, सोनी एरिक्सन तथा एलजी जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का देश के मोबाइल हैंडसेट बाजार के 90 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है। भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ को पार कर चुकी है और हर महीने एक करोड़ नए मोबाइल ग्राहक बन रहे हैं।गोयल ने कहा, ‘मोबाइल फोन बाजार सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडो में काफी अंतर है। हम इस अंतर को पाटना चाहते हैं।’ उन्होंने बताया कि दक्षिण और पश्चिम के कुछ इलाकों में हमने मोबाइल हैंडसेट पेश किए थे। लेकिन हमने यह लांचिंग आक्रामक तरीके से नहीं की थी।गोयल ने कहा, ‘अब हम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा अन्य पूर्वी राज्यांे में विस्तार करना चाहते हैं। हमारा मात्रा और मूल्य के हिसाब से अच्छी खासी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है। वर्तमान में कंपनी ने वीडियोकॉन ब्रांड नाम से 12 मॉडल उतारे हैं। इन हैंडसेटों की कीमत 1,400 रुपए से 15,000 रुपए के बीच है।उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी कीमतें काफी प्रतिस्पर्धी रखी हैं। हमारे उत्पादों में बेसिक फोन से लेकर ड्यूल तथा स्मार्ट फोन शामिल हैं।’ हाल में डीटीएच सेवा शुरू करने वाली वीडियोकॉन को उम्मीद है कि भविष्य में उसके कुल कारोबार में मोबाइल हैंडसेट का योगदान अच्छा खासा होगा।