याहू के हॉटजॉब को खरीदेगी मॉन्सटर
न्यूयार्क, ऑनलाइन जॉब पोर्टल मॉन्सटर वर्ल्डवाइड ने कहा है कि वह याहू की जॉब साइट हॉटजॉब को 22.5 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। कंपनी यह अधिग्रहण नकद सौदे में करेगी।दोनों कंपनियों ने तीन वर्षीय ‘व्यावसायिक यातायात समझौते’ पर भी हस्ताक्षर किया है जिसमें मॉन्सटर अमेरिका और कनाडा में याहू के होमपेज पर करियर संबंधी सामग्री उपलब्ध कराएगी। यह सौदो 2010 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘मान्सटर ने याहू के हाटजाब की परिसंपत्तियों को 22.5 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए एक समझौता किया है।’ (भाषा)