• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

दो सेकंड में ही शुरू होगा कंप्यूटर

आईटी
बेंगलुरु, अगर आप कंप्यूटर के बूट (शुरू) होने में लगने वाले समय से खिन्न हैं तो जल्द ही राहत मिल सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता इंटेल पर्सनल कंप्यूटर के बूट टाइम को सिर्फ दो सेकंड तक घटाने की दिशा में काम कर रही है।

इंटेल के फेलो अजय भट्ट ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीसी इस्तेमाल करने वालों से यह शिकायत प्राय: मिलती है कि कंप्यूटर को बंद या शुरू करने में काफी समय लगता है। 'हम इस बूट समय को घटाकर सिर्फ दो सेकंड तक करने के लिए काम कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी वायरलैस बिजली पर भी काम कर रही है जिसके लिए मूल प्रौद्योगिकी उपलब्ध है।

भट्ट ने कहा कि इस बारे में अब उत्पादन आदि का मामला है जिसमें पांच से दस साल का समय लग सकता है। (भाषा)