• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. हास्य व्यंग्य
Written By WD

सूचना जोर गरम

सूचना जोर गरम
पेश है देश-विदेश की कुछ मजेदार तख्तियाँ, गुदगुदाते बोर्ड!
ND

* मध्यप्रदेश (भारत) के एक प्रसूतिगृह में लगी तख्ती-
'दीपावली के अवसर पर जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता को लक्ष्मी के चित्रवाला चाँदी का सिक्का उपहार में दिया जाएगा।'

* बैंकाक के एक ड्रायक्लीनर का बोर्ड-
'बेहतर नतीजों के लिए अपने पेंट-पायजामे यहाँ दीजिए।'

* टोक्यो की होटल में लगी तख्ती-
'यहाँ के तौलिए चुराना मना है। अगर आप चुराने वालों में से नहीं हैं, तो कृपया यह बोर्ड न पढ़ें।'
'दीपावली के अवसर पर जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता को लक्ष्मी के चित्रवाला चाँदी का सिक्का उपहार में दिया जाएगा।'


* जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट में गड़ा बोर्ड-
हमारे ब्लैक फॉरेस्ट के कैम्पिंग साइट में जाने की सख्त मनाही है, क्योंकि विपरीत लिंगी लोग, उदाहरण के लिए स्त्री पुरुष, यहाँ साथ-साथ रहते हैं।

* न्यू हेम्पशायर रेस्तराँ में लगी तख्ती-
'यहाँ जिंदा केकड़े मिलते हैं।'