गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. वन्य-जीवन
  4. Dudhwa National Park and Pilibhit Tiger Reserve
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (16:21 IST)

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब उठाएं जंगल की सैर का लुफ्त, करें नाइट सफारी

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब उठाएं जंगल की सैर का लुफ्त, करें नाइट सफारी - Dudhwa National Park and Pilibhit Tiger Reserve
उत्तर प्रदेश में दुधवा नेशनल पार्क के नवीन पर्यटन सत्र का शुभारंभ हो चुका है और पीलीभीत टाइगर रिजर्व का ट्यूरिस्ट प्लेस भी खुल चुका है। अब ऑनलाइन बुंकिग से आप यहां के पर्यटन का लाभ उठा सकते हैं।
 
 
दुधवा नेशनल पार्क ( Dudhwa national park ) : यह जंगल लगभग 818 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर आप हाथी, काले हिरण, दलदली हिरण, बाघ, तेंदुआ, स्लथ बियर, बिल्ली, हिसपिड खरगोश, राइनोर्स (एक सींग) आदि कई जंगली पशु हैं। यहां पर पक्षियों की 450 प्रजातियां निवास करती हैं और पेड़-पौधों और फूलों की सैंकड़ों प्रजातियों को देखा जा सकता है। यहां आप हाथी पर सवार होकर जंगल का मजा ले सकते हैं। आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ट्रेन या बस के द्वारा दुधवा पहुंच सकते हैं। 
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व ( Pilibhit Tiger Reserve ) : कहते हैं कि यहां पर करीब 60 से ज्यादा टाइगर है। यहां पर आप जंगल सफारी, बाईफरकेशन, साइफन नहर, सनराइज प्वाइंट,सनसेट पॉइंट, बार्डिगं पॉइंट, चूका बीच, लाल पुल, पाइथन पॉइंट, क्रोकोडाइल पॉइंट, औटर पॉइंट, बारहसिंगा ताल, भीम ताल, सप्त सरोवर, खारजा नहर, महोफ, नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर आदि जगहों का आनंद उठा सकते हैं। यह जंगल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित है।
ये भी पढ़ें
सनी देओल के कहने पर जब धर्मेन्द्र ने कार में बैठे-बैठे किया हिट गाने पर परफॉर्म