शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. आज दांव लगाएं इन 10 शेयरों पर
Written By मोलतोल डॉट इन
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (16:28 IST)

आज दांव लगाएं इन 10 शेयरों पर

Stock Market Investors | आज दांव लगाएं इन 10 शेयरों पर
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 26 मार्च 2013 को टाटा स्‍टील, ऑयल इंडिया, गीतांजलि जैम्‍स, बर्जर पेंटस, रैनबक्‍सी, यूनाइटेड स्पिरिटस, डीएलएफ, एवरॉन सिस्‍टम्‍स, एनईसीसी और कजारिया सिरामिक्‍स पर दांव लगा सकते हैं।

ऑयल इंडिया को 513 रुपए के ऊपर खरीदें और 505 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 520 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 504 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 496 रुपए एवं 482 रुपए आ सकता है।

गीतांजलि जैम्‍स को 565 रुपए के ऊपर खरीदें और 558 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 568 रुपए एवं 573 रुपए है। यदि यह 556 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 552 रुपए एवं 546 रुपए आ सकता है।

बर्जर पेंटस को 200 रुपए के ऊपर खरीदें और 198 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 197 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 194 रुपए एवं 190 रुपए आ सकता है।

रैनबक्‍सी को 436 रुपए के ऊपर खरीदें और 431 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 441 रुपए एवं 448 रुपए है। यदि यह 429 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 426 और 416 रुपए आ सकता है।

यूनाइटेड स्पिरिटस को 1905 रुपए के ऊपर खरीदें और 1889 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1930 एवं 1965 रुपए है। यदि यह 1880 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1864 और 1823 रुपए आ सकता है।

डीएलएफ को 243 रुपए के ऊपर खरीदें और 240 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 एवं 252 रुपए है। यदि यह 239 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 236 और 229 रुपए आ सकता है।

एवरॉन सिस्‍टम्‍स को 58 रुपए के ऊपर खरीदें और 57 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 61 रुपए एवं 64 रुपए है। यदि यह 57 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 54 रुपए एवं 50 रुपए आ सकता है।

एनईसीसी को 68 रुपए के ऊपर खरीदें और 67 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 71 रुपए एवं 74 रुपए है। यदि यह 67 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 65 रुपए एवं 61 रुपए आ सकता है।

कजारिया सिरामिक्‍स को 185 रुपए के ऊपर खरीदें और 183 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 189 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 182 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 179 रुपए एवं 174 रुपए आ सकता है।

टाटा स्‍टील को 319 रुपए के ऊपर खरीदें और 317 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 323 रुपए एवं 383 रुपए है। यदि यह 312 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 309 रुपए एवं 304 रुपए आ सकता है।

मोलतोल.इन

सौयज्य : मोलतोल.इन