गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. England fans drown their sorrows after World Cup dream ends
Written By
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (12:35 IST)

FIFA WC 2018 : हार के बाद इंग्लैंड में पसरा मातमी सन्नाटा

FIFA WC 2018 : हार के बाद इंग्लैंड में पसरा मातमी सन्नाटा - England fans drown their sorrows after World Cup dream ends
लंदन। पहला गोल होने के बाद नाचते कूदते इंग्लैंड के फुटबॉल प्रेमियों को उस समय सांप सूंघ गया जब क्रोएशिया ने दो गोल करके उनकी टीम को सेमीफाइनल में 2-1 से हराकर विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया। 
 
फूट फूटकर रो रही लौरा रूसोन ने कहा, मैं बहुत दुखी हूं लेकिन मुझे अपनी टीम पर फख्र है। इससे पहले इंग्लैंड ने जब शुरूआती बढत बना ली थी तब माहौल एकदम दीगर था। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और खुशी से नाच रहे थे।
मुराद हुसेनोव ने कहा, मेरे जीवन में पहली बार इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंचा था। लग रहा था मानो इतिहास रच डाला। इंग्लैंड की मौजूदा टीम में से आधे से अधिक तो पैदा भी नहीं हुए थे जब इंग्लैंड ने आखिरी बार विश्व कप सेमीफाइनल खेला था। मैनेजर गेरेथ साउथगेट भी इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप जीत यानी 1966 के चार साल बाद पैदा हुए थे।
 
 
हाइडे पार्क स्क्रीनिंग के लिए 30,000 मुफ्त टिकट बांटे गए थे। यहां 94 मीटर बाय 11 मीटर की स्क्रीन लगाई गई थी और माहौल परिवारों के साथ बैठकर मैच देखने के लिए उपयुक्त था। पहले गोल के बाद बीयर के दौर शुरू हो गए और लोगों ने भावविभोर होकर राष्ट्रगीत गाना भी शुरू कर दिया। इसके बाद जब क्रोएशिया ने बराबरी का गोल दागा तो सभी खामोश हो गए। 
 
एक प्रशंसक ने कहा, हमने लंबे समय से ऐसा उतार चढाव नहीं देखा था। करीब तीन करोड़ लोग टीवी से चिपके हुए थे। घरों में, पब, बार, रेस्त्रां हर जगह बस मैच ही चल रहा था। पूरा देश एकजुट हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विंबलडन : एंडरसन का धमाका, तोड़ा फेडरर के नौवें खिताब का सपना