मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Union Agriculture Minister said, a large number of farmers are supporting the new agricultural laws
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जनवरी 2021 (20:10 IST)

बड़ी संख्या में नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं किसान : नरेंद्र सिंह तोमर

बड़ी संख्या में नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं किसान : नरेंद्र सिंह तोमर - Union Agriculture Minister said, a large number of farmers are supporting the new agricultural laws
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि देशभर से बड़ी संख्या में किसान 3 कृषि कानूनों के समर्थन में सामने आ रहे हैं। साथ ही मंत्री ने प्रदर्शनकारी किसान संघों से तीनों कानूनों के जरिए सुधारों की भावनाओं को समझने का आग्रह किया।

कृषि मंत्री तोमर ने विश्वास जताया कि प्रदर्शनकारी संघ किसानों के हितों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और रचनात्मक बातचीत के जरिए एक समाधान पर पहुंचने में सरकार की मदद करेंगे।कानूनों का समर्थन करने वाले एक समूह के साथ बैठक के बाद बातचीत करते हुए तोमर ने कहा कि सरकार देश के किसानों और उनके हितों के प्रति प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने कहा, हम उन किसानों से मिल रहे हैं जो तीन कानूनों के समर्थन में आ रहे हैं। साथ में अधिनियमों का विरोध करने वालों के साथ वार्ता जारी रखे हुए हैं। तोमर ने कहा, पूरे देश से बड़ी संख्या में किसान कानूनों के समर्थन में आ रहे हैं।

मंत्री ने कहा, हम उनसे मिल रहे हैं और उनके पत्र भी मिल रहे हैं और फोन भी आ रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं। सितंबर में पारित कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार और किसानों के नुमाइंदों के बीच सात दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन ये आंदोलन को खत्म कराने में नाकाम रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
फिर से होगा Corona वैक्सीन का ड्राई रन, आखिर सरकार क्यों कर रही है दोबारा ड्राई रन?