शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rakesh Tikait said, government should not treat farmers like this
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (00:50 IST)

राकेश टिकैत ने कहा- सरकार को किसानों के साथ शाहीन बाग जैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए...

राकेश टिकैत ने कहा- सरकार को किसानों के साथ शाहीन बाग जैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए... - Rakesh Tikait said, government should not treat farmers like this
यमुनानगर (हरियाणा)। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि सरकार को किसान आंदोलन के साथ उस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए, जैसा कि पिछले साल दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान किया गया था।

टिकैत ने कहा कि प्रदर्शनकारी घर तभी लौटेंगे, जब नए कृषि कानून वापस ले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसान, कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करेंगे और जरूरत पड़ने पर 2023 तक आंदोलन जारी रहेगा। टिकैत ने कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों से किसानों को केवल नुकसान ही होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पुणे में सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, मुंबई में भी मिले 10000 से ज्यादा मरीज