गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Priyanka Gandhi on farmers protest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (14:10 IST)

‍प्रियंका वाड्रा ने कहा- किसान विरोधी तीनों कानून वापस ले सरकार

‍प्रियंका वाड्रा ने कहा- किसान विरोधी तीनों कानून वापस ले सरकार - Priyanka Gandhi on farmers protest
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार किसानों की प्रति जिम्मेदार है और उसे किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने के लिए किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए।
 
श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हिरासत में लिए जाने के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार 5 साल के लिए चुनी जाती है और उसे जनता का काम करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सरकार देश के आम नागरिकों, किसानो तथा मजदूरों की प्रति जवाबदेह होती हैं और उसे जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए।
 
गौरतलब है कि किसानों की मांगों को लेकर गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन के लिए गुरुवार को मार्च किया और करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाले पत्र राष्ट्रपति को सौंपने गए, लेकिन इन्हें पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया। बाद में गांधी सहित तीन नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने की इजाजत दी गई। 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, लामा पशु से मिली कोरोनावायरस की सुक्ष्म एंटीबॉडी