1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Kejriwal to release list of missing farmers after Delhi violence
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (14:09 IST)

केजरीवाल करेंगे लापता किसानों की तलाश, जारी कर रहे हैं 115 लापता लोगों की लिस्ट...

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शन स्थलों से गायब हुए किसानों की तलाश में मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर उप राज्यपाल और केन्द्र से भी संपर्क करेगी।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार यहां 26जनवरी को हुई हिंसा के मामले में विभिन्न जेलों में बंद 115 लोगों के नामों की सूची भी सार्वजनिक करेगी।
 
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम 115 प्रदर्शनकारियों के नामों की सूची जारी कर रहे हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर हिंसा के संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जो विभिन्न जेल में बंद हैं। हमारी सरकार लापता हुए प्रदर्शनकारियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास करेगी और जरूरत पड़ने पर मैं उप राज्यपाल और केन्द्र सरकार से बातचीत करूंगा।
 
संयुक्त किसान मोर्चा की कानूनी टीम के एक प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और 29 लापता किसानों के नामों की सूची उन्हें सौंपी। इसमें किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ कथित साजिश की न्यायिक जांच कराने और जेल में बंद लोगों की जांच के लिए चिकित्सकीय बोर्ड के गठन की मांग भी की गई है। (भाषा)  
 
ये भी पढ़ें
'सामना' में बोली शिवसेना, लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जैसी कोई बात नहीं दिखी