मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. government on farmer movement status of 'work-in-progress' cannot be made running commentary
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (17:51 IST)

किसान आंदोलन पर मोदी सरकार का बयान, वर्क इन प्रोग्रेस है लेकिन रनिंग कॉमेंट्री नहीं की जा सकती

किसान आंदोलन पर मोदी सरकार का बयान, वर्क इन प्रोग्रेस है लेकिन रनिंग कॉमेंट्री नहीं की जा सकती - government on farmer movement status of 'work-in-progress' cannot be made running commentary
नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दों का समाधान किया जा रहा है और अभी स्थिति ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ की है जिसकी ‘रनिंग कॉमेंट्री’ नहीं की जा सकती।
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब पत्रकारों ने आंदोलन कर रहे किसानों के साथ बातचीत की स्थिति और सरकार द्वारा उन्हें भेजे गए ताजा प्रस्तावों के संबंध में सवाल किया तो सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर संवेदनशील है और अब तक 6 दौर की बातचीत की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि यह ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ है और इसकी ‘रनिंग कमेंट्री’ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है और उम्मीद है कि यह अंतिम चरण में है।
उल्लेखनीय है कि सरकार किसानों के साथ अब तक 6 दौर की बातचीत कर चुकी है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है। 
 
पांचवें दौर की बातचीत के बाद सरकार ने किसानों से कहा था कि वह कानूनों में संशोधन के संबंध में उन्हें अपना प्रस्ताव देगी और इसके बाद बुधवार को छठे दौर की बातचीत होगी। लेकिन मंगलवार को अचानक हुए घटनाक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ किसान नेताओं के साथ बातचीत की हालाकि उसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार ने आज किसानों के पास संशोधन से संबंधित प्रस्ताव भेजे हैं जिन पर किसानों द्वारा विचार किये जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से चर्चा होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पोम्पियो का आरोप, पाक सरकार करती है धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन, भारत को मिली क्लीनचिट