शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. National Forensic Sciences University Recruitment 2022
Written By

NFSU Recruitment 2022: एनएफएसयू द्वारा 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई

NFSU Recruitment 2022: एनएफएसयू द्वारा 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई - National Forensic Sciences University Recruitment 2022
Recruitment 2022
 
 
 
 
 
 
 
NFSU Recruitment 2022: नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) द्वारा सरकारी नौकरी का एक अपडेट जारी किया गया है। जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, नेशनल फोरेंसिक साइंसेंस यूनिवर्सिटी (National Forensic Sciences University) में 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती होना है तथा इसके लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। 
 
यह विज्ञापन विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार, 3 मई 2022 को जारी किया गया है तथा इसकी अंतिम तारीख 21 मई रखी गई है। इस विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न स्कूलों में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर तथा एसोशिएट प्रोफेसर के कुल 193 पदों पर टीचिंग की भर्तियां की जाएंगी। साथ ही नॉन-टीचिंग भर्ती विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर और अन्य कुल 139 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 
 
नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी में टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है तथा उम्मीदवार 21 मई 2022 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा करना होगा। साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
 
एनएफएसयू भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को भर्ती रिक्तियों से संबंधित विषय/ क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में मास्टर्स डिग्री और पीएचडी होना आवश्यक है तथा एसोशिएट प्रोफेसर के लिए उपरोक्त डिग्री के साथ-साथ 9 वर्ष का अनुभव व प्रोफेसर पद के लिए 10 वर्ष का अनुभव होना अतिआवश्यक है। वहीं, नॉन-टीचिंग केटेगरी में असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए तथा हिंदी, अंग्रेजी और कम्प्यूटर में दक्ष होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
 
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, career.nfsu.ac.in पर जाकर एक्टिव किए गए ऑनलाइन लिंक से आवेदन जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सिवनी मॉब लिंचिंग से क्यों बैकफुट पर भाजपा?, आदिवासी वोट बैंक के चुनावी कनेक्शन की पढ़ें Inside Story