गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. एकादशी
  4. Kamika Ekadashi Muhurat n time
Written By

Kamika Ekadashi 2020 : कामिका एकादशी पर पूजन के शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय, जानिए

Kamika Ekadashi 2020 : कामिका एकादशी पर पूजन के शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय, जानिए - Kamika Ekadashi Muhurat n time
Kamika Ekadashi 2020
 
16 जुलाई, गुरुवार को यानी आज कामिका एकादशी है। सभी एकादशी व्रतों में से कामिका एकादशी को भगवान श्रीहरि विष्णु का उत्तम व्रत माना जाता है, क्योकि यह व्रत भगवान शिव के पवित्र माह श्रावण में आता है। इस दिन श्रीहरि विष्णुजी का पूजन और उपवास करके आप अपने कष्टों से मुक्त हो सकते हैं। कामिका एकादशी पूजन के मुहूर्त और पारण का समय इस प्रकार रहेगा। आइए जानें... 
 
कामिका एकादशी तिथि व मुहूर्त एवं पारण समय- 
 
कामिका एकादशी व्रत की शुरुआत- 15 जुलाई को रात 10 बजकर 19 मिनट पर से हो गयी है, जो कि 16 जुलाई, गुरुवार की रात 11 बजकर 44 मिनट पर रहेगी। इस समयावधि में एकादशी पूजन करना अतिशुभ रहेगा। 
 
पारण (व्रत तोड़ने का) समय- 17 जुलाई 2020, शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 57 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। इस समयावधि में आप व्रत-पूजन और पारण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
 
कामिका एकादशी के दिन तुलसी पत्ते का प्रयोग भी बेहद लाभकारी माना जाता है। अत: एकादशी पूजन में तुलसी का प्रयोग अवश्य करें। 

ये भी पढ़ें
Hariyali Amavas : कैसे मनाएं हरियाली अमावस्या पर्व, जानिए 15 खास बातें