बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. rahul gandhi attacks government judge transfer judge loya
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (10:54 IST)

Delhi violence : कांग्रेस का आरोप BJP के नेताओं को बचाने के लिए किया जज का तबादला, सरकार ने दी सफाई

Delhi violence : कांग्रेस का आरोप BJP के नेताओं को बचाने के लिए किया जज का तबादला, सरकार ने दी सफाई - rahul gandhi attacks government judge transfer judge loya
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जज मुरलीधर के तबादले के बाद हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने भाजपा नेताओं को बचाने के लिए जज का तबादला कर दिया है। सरकार ने इस मामले पर सफाई दी है। सरकार का कहना है कि कांग्रेस मामले का राजनीतिकरण कर रही है।
 
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीजेआई की निगरानी में बने कॉलेजियम ने 12 फरवरी को सिफारिश की है। रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर न्यायपालिका पर सवाल उठा रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जज के तबादले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए हैरानी जताई है। प्रियंका गांधी ने  ट्वीट कर कहा कि आधी रात में जस्टिस मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बहादुर जज लोया को नमन, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया था।
 
सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है। जस्टिस मुरलीधर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। दिल्ली हिंसा मामले पर सुनवाई करते हुए हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। मुरलीधर ने भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया ‍था।
ये भी पढ़ें
प्रशांत किशोर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दर्ज हुआ कंटेंट चोरी का आरोप