मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. डिफेंस एक्सपो 2020
  4. Defence Expo 2020 : 1028 companies registered
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (19:40 IST)

Defence Expo 2020 : 1028 कंपनियों ने कराया पंजीयन, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

Defence Expo 2020 : 1028 कंपनियों ने कराया पंजीयन, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन - Defence Expo 2020 : 1028 companies registered
लखनऊ। लखनऊ में आयोजित होने जा रहे डिफेन्स एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) में भाग लेने के लिए दुनियाभर की 1028 कंपनियों ने अब तक पंजीयन करवाया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 
 
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चेन्नई में आयोजित डेफएक्सपो 2018 में 702 कंपनियों ने भाग लिया था, जबकि इस बार 1028 कंपनियां 'हथियारों के इस महाकुंभ' में भागीदारी के लिए पंजीयन करवा चुकी हैं। अत: यह भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा Defence Expo बन गया है।
 
राजनाथसिंह लखनऊ पहुंचे : 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंच गए हैं। 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। चूंकि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रहा है, इसलिए राजनाथ सिंह के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी हैं।
 
आपको बता दें कि राजनाथ सिंह रक्षामंत्री होने के साथ ही वे लखनऊ के सांसद भी हैं। इस नाते वे आयोजन की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सिंह यूपी के मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं।