गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup, Cricket Tournament, injury, Jason Holder, Andre Russell, knee injury
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (17:30 IST)

ICC World Cup 2019 : चोट के बावजूद रसेल को टीम में रखना चाहते हैं होल्डर

ICC World Cup 2019 : चोट के बावजूद रसेल को टीम में रखना चाहते हैं होल्डर - World Cup, Cricket Tournament, injury, Jason Holder, Andre Russell, knee injury
साउथैम्प्टन। विंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल घुटने की चोट से बार-बार परेशान हो रहे हैं लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि इस 'मैच विजेता' को टीम में रखने का जोखिम लिया जा सकता है। 
 
इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में घुटने में दर्द के कारण रसेल को मैदान छोड़ना पड़ा था। 31 साल का यह खिलाड़ी इससे पहले 6 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी चोटिल हो गया था। 
 
होल्डर ने कहा कि उनके लिए स्थिति काफी परेशानी वाली है। हम उन्हें टीम में रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह मुश्किलभरा है। होल्डर हर हाल में रसेल को अंतिम 11 में बनाए रखना चाहते हैं, जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। 
 
विंडीज के कप्तान ने कहा कि वे यहां (टीम में) किसी वजह से हैं। हमें लगता है कि वे हमारे मैच विजेता हैं। हमें उनकी चोटों से निपटना है। उन्हें मैदान पर उतारने के लिए जो भी संभव हुआ, हम वह करेंगे। विंडीज की टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन होल्डर को उम्मीद है कि टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है उसके (सेमीफाइनल) बारे में उम्मीद नहीं करना मूर्खता होगी। टूर्नामेंट में अभी काफी क्रिकेट खेला जाना है। हमने अभी सिर्फ 4 मैच खेले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कपिल देव ने किया 6,600 किलोग्राम के सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण