गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma broke Sachin Tendulkar's record
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2019 (11:23 IST)

World Cup : रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

World Cup : रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड - Rohit Sharma broke Sachin Tendulkar's record
साउथम्पटन। भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते सर्वाधिक नाबाद शतक बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को नाबाद 122 रन बनाए और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। रोहित का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह नौवां नाबाद शतक था, जबकि सचिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 नाबाद शतक बनाए थे। इस मामले में 11 नाबाद शतकों का विश्व रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है।

जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, पहली जीत हमेशा ही अहम होती है। हम टीम के तौर पर आत्मविश्वास में थे, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए हमें सावधानी बरतनी थी। उनके गेंदबाजों के पास विकेट निकालने की क्षमता थी। मुश्किल परिस्थितियों में रोहित की पारी खास रही। उन्होंने जिम्मेदारी खूबसूरती से निभाई। राहुल ने भी बेहतर खेल दिखाया। महेंद्र सिंह धोनी भी बहुत ही शांत तरीके से खेले और हार्दिक ने मैच को अच्छे से खत्म किया।

कप्तान कोहली ने कहा, अफ्रीकी टीम दो हार के साथ मैच में उतरी थी। इसलिए यह जरूरी था कि हम शुरुआती 15 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करें। बुमराह अलग ही स्तर पर खेल रहे हैं। जिस तरह हमारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को दबाव में रखा उसका श्रेय बुमराह को जाता है। बाद में युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश को हराने में न्यूजीलैंड के पसीने छूटे, वर्ल्ड कप में जीता लगातार दूसरा मैच