गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami 5 wickets against england in World cup
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जून 2019 (18:57 IST)

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी, पहली बार मारा विकेटों का 'पंजा'

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी, पहली बार मारा विकेटों का 'पंजा' - Mohammad Shami 5 wickets against england in World cup
बर्मिंघम। आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 में अपना तीसरा मैच खेल रहे शमी ने 3 मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट झटक लिए।
 
मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी इस विश्व कप में पूरे शबाब पर है। एजबेस्टन में उन्होंने आज इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के मैच में 69 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह पहला अवसर है जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए हैं। 
 
इस मैच में एक समय इंग्लैंड 31.5 ओवरों में 205/2 बनाकर मजबूत स्थिति में था। शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत इंग्लैंड को 338 रनों के स्कोर पर रोकने में सफल रहा। 
 
इंग्लैंड के खिलाफ विकेटों का 'पंजा' लगाने से पहले उन्होंने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 4-4 सफलताएं प्राप्त की थीं। आज शमी ने जो बड़े विकेट झटके उनमें बेयरेस्टो (111), रूट (44), इयोन मोर्गन (1), बटलर (20) और क्रिस वोक्स (7) के विकेट लिए
 
शमी को भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और विपक्षी बल्लेबाजों में अपनी तेज गेंदों से दहशत फैला दी।
 
इस तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में 66 मैचों में 5.45 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 126 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 
ये भी पढ़ें
india vs england : विराट और रोहित पर पारी को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी (लक्ष्य 338 रन)