गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Jack Callis told India the real contender for the World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2019 (18:02 IST)

भारत विश्व कप का 'असल दावेदार', दक्षिण अफ्रीका ने खुद पर बनाया दबाव : जैक कैलिस

भारत विश्व कप का 'असल दावेदार', दक्षिण अफ्रीका ने खुद पर बनाया दबाव : जैक कैलिस - Jack Callis told India the real contender for the World Cup
साउथेम्पटन। महान हरफनमौला जैक कैलिस ने भारत को विश्व कप का 'असल दावेदार' बताते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए अब हर मैच नॉकआउट की तरह होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार तीसरी हार थी।
 
कैलिस ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि भारतीय टीम विश्वस्तरीय और असल दावेदार है। वे पहले मैच के लिए इंतजार कर रहे थे और मुझे नहीं पता था कि यह उनके पक्ष में जाएगा या नहीं? वे तरोताजा होंगे या नर्वस? अब हमें उत्तर मिल गया है। कैलिस ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका ने खुद पर दबाव बना लिया है।
 
उन्होंने कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी 6 मैच नॉकआउट की तरह होंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित किया। टॉस जीतने के बाद भी वे मैच नहीं जीत सके। सभी खिलाड़ियों को हार की जिम्मेदारी लेकर अपनी गलतियों में सुधार करना होगा।
 
कैलिस ने कहा कि अगले 2 मैचों में विंडीज और अफगानिस्तान को हराकर हालात बेहतर हो सकते हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले लय हासिल करनी होगी। फाफ डु प्लेसिस के लिए यह बड़ा टूर्नामेंट है लेकिन सब कुछ कप्तान के कंधे पर नहीं डाला जा सकता। सभी को अपने प्रदर्शन का आकलन करना होगा ताकि आगे अच्छा खेल सकें।
ये भी पढ़ें
World Cup : कप्तान डु प्लेसिस बोले, लगातार गलतियां कर रही है टीम, इन खिलाड़ियों की कमी खली