बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Four unknown faces shines in WC 2019
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2019 (16:01 IST)

विश्वकप 2019 : इन 4 अनजान चेहरों ने धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

विश्वकप 2019 : इन 4 अनजान चेहरों ने धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा - Four unknown faces shines in WC 2019
विश्वकप का आखिरी लीग मैच खत्म होने को है। इसके बाद सेमीफाइनल खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। बाकी की 6 टीमों विश्वकप से बाहर हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे नामों ने अपने प्रदर्शन से हैरान किया जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)
अभ्यास मैच में ही इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। फिर भी लगा नहीं था कि यह गेंदबाज अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा। अपना विश्वकप खेल रहे इस गेंदबाज ने 7 मैचों में 17 विकेट लिए। एक मैच में वह चोटिल रहे नहीं तो यह 20 के पार भी जा सकते थे। 
 
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज की तरफ से अपना पहला विश्वकप खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने काफी प्रभावित किया। । 9 मैचों में 52 की औसत से 100 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए। इसमें श्रीलंका के खिलाफ एक शतक भी शामिल है।
 
एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भारत दौरे पर औसत प्रदर्शन किया था पर उनसे बहुत उम्मीदें नहीं थी। 61 के औसत से कैरी ने 110 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल स्थिती में कैरी ने 71 रन बनाए।
 
हारिस सोहेल (पाकिस्तान)
शोएब मलिक की जगह टीम में आए हारिस सोहेल ने पाकिस्तानी टीम को गति प्रदान की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 89 रनों की पारी खेली। तब से पाक टीम हारी नहीं। हारिस ने सिर्फ 5 मैचों में 39.6 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए। 
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 57 मैचों में पूरा किया विकेटों का शतक