शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Zydus Cadila agrees to reduce price of each dose of its Covid-19 vaccine to 265 rupee : Report
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (17:53 IST)

बिना सुई वाली वैक्सीन की कीमत भी नहीं चुभेगी, जाइडस कैडिला दाम घटाने को तैयार

बिना सुई वाली वैक्सीन की कीमत भी नहीं चुभेगी, जाइडस कैडिला दाम घटाने को तैयार - Zydus Cadila agrees to reduce price of each dose of its Covid-19 vaccine to 265 rupee : Report
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की लगातार बातचीत के बाद जाइडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपए प्रति खुराक करने पर राजी हो गई है, लेकिन अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है।
 
सुई मुक्त जाइकोव-डी टीके की प्रत्येक खुराक देने के लिए 93 रुपए की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इसकी कीमत 358 रुपए प्रति खुराक होगी।
 
एक सूत्र ने कहा था कि अहमदाबाद स्थित इस दवा कंपनी ने पहले अपनी तीन खुराक वाली दवा के लिए 1900 रुपए की कीमत का प्रस्ताव दिया था।
 
कंपनी और सरकार की बार- बार की बातचीत के बाद टीके की प्रत्येक खुराक की कीमत 358 रुपए निर्धारित की गई है, जिसमें 93 रुपए का एक डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर भी शामिल है। इस मामले में अंतिम निर्णय इस सप्ताह होने की संभावना है। सूत्र ने बताया कि तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है।
 
स्वदेश में विकसित दुनिया का पहला डीएनए आधारित सुई मुक्त कोविड-19 टीका जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली थी। यह 12 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के किशोरों को दिया जाने वाला पहला टीका है।
 
इस बीच सरकार अन्य बीमारियों से पीड़ित वयस्कों एवं बच्चों को जाइकोव-डी का टीका दिए जाने की खातिर रोग प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाह (एनटीएजीआई) की अनुशंसाओं की प्रतीक्षा कर रही है।

एनटीएजीआई कोविड-19 टीकाकरण अभियान में इस टीका को शामिल करने के लिए प्रोटोकॉल एवं रूपरेखा तैयार करेगी।
ये भी पढ़ें
‘इटली के मिलान’ की सड़कों पर ‘साड़ी’ पहनकर क्‍यों घूम रहा है ‘कोलकाता’ का यह शख्स