गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Work from home extended upto 31 december in IT companies
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2020 (07:26 IST)

Covid-19 इफेक्ट : IT कंपनियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' 31 दिसंबर तक बढ़ा

Covid-19 इफेक्ट : IT कंपनियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' 31 दिसंबर तक बढ़ा - Work from home extended upto 31 december in IT companies
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी।
 
दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, 'दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।'
 
वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं।
 
भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : दिल्ली में भारी बारिश, असम में बाढ़ से मृतकों की संख्या 87 हुई