शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. vaccination fraud in Bihar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (09:54 IST)

बिहार में वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा, मोदी-शाह को भी लगा दी वैक्सीन

बिहार में वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा, मोदी-शाह को भी लगा दी वैक्सीन - vaccination fraud in Bihar
पटना। बिहार के अरवल में कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां वैक्सीन लेने वाले लोगों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज शामिल है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैक्सीन लेने वालों की लिस्ट में सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा के नाम भी नजर आ रहे हैं।
 
वैक्सीनेशन एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर दर्जनों लोगों का नाम फर्जी तरीके से जोड़कर डाटा एंट्री की गई है। मामले पर बवाल मच गया और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
 
अरवल के कारपी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को वैक्सीनेशन पोर्टल पर अपलोड करने के बाद जैसे ही यह जानकारी सामने आई। 2 कंप्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे फिसड्डी बिहार का स्वास्थ्य विभाग  भ्रष्टाचार, हेराफेरी, उपकरणों की चोरी, जांच में धांधली और आंकड़ों की जालसाजी के लिए कुख्यात है। अब नीतीश सरकार ने टीकाकरण के आंकड़े बढ़ाने के लिए PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह,सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रिपल डोज़ वैक्सीन लगा दी।
 
उल्लेखनीय है कि कई लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लिए बिना ही उन्हें दूसरे डोज लगवाने के मैसेज मिल रहे हैं। पोर्टल पर भी उनकी फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, स्कूल संचालकों ने नशीला पदार्थ पिलाकर की 17 लड़कियों से रेप की कोशिश