गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. USADA launches new programme of dope testing of players
Written By
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (10:36 IST)

USADA ने शुरू किया खिलाड़ियों के डोप परीक्षण का नया कार्यक्रम

USADA ने शुरू किया खिलाड़ियों के डोप परीक्षण का नया कार्यक्रम - USADA launches new programme of dope testing of players
लास एंजिलिस। अमेरिकी डोपिंगरोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी से पैदा हुए असाधारण हालात से निपटने के लिए डोप परीक्षण का नया कार्यक्रम शुरू किया है।

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर की तरह अमेरिका में भी अधिकारियों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है और ऐसे में यूएसएडीए ने नई प्रक्रिया शुरू की है जिसमें खिलाड़ी घर पर ही स्वयं रक्त और मूत्र के नमूने एकत्रित करते हैं जबकि परीक्षण अधिकारी ‘जूम’ या ‘फेसटाइम’ ऐप के जरिए दूर से ही इस प्रक्रिया पर नजर रखते हैं।

खिलाड़ियों को डोप परीक्षण किट मुहैया कराई गईं हैं और डोपिंग नियंत्रण अधिकारी का फोन आने पर उन्हें अपने नमूने देने होते हैं। अधिकारी रक्त नमूने देने की प्रक्रिया पर नजर रखता है लेकिन मूत्र के नमूने अकेले में दिए जाते हैं।

डोपिंग नियंत्रण अधिकारी की नजर के सामने ही इन नमूनों को सील किया जाता है और परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जाता है। यूएसएडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेविस टाइगार्ट ने ‘न्यूयार्क टाइम्स’ से कहा कि ओलंपिक में जगह बनाने के अमेरिका के कई प्रबल दावेदार इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं।

दिग्गज फ्रीस्टाइल तैराक केटी लेडेकी के अलावा एथलीट नोह लाइल्स और एलिसन फेलिक्स ने इस परीक्षण कार्यक्रम से जुड़ने की इच्छा जताई है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona Lockdown : चिदंबरम की सरकार से अपील, गरीबों को दो नि:शुल्क अनाज