बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. up, gujarat west bengal corona update
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (23:22 IST)

कोरोना ने मचाया कहर : UP में एक हफ्ते में बढ़े 7 गुना मरीज, बंगाल, गुजरात में रिकॉर्ड मामले

कोरोना ने मचाया कहर : UP में एक हफ्ते में बढ़े 7 गुना मरीज, बंगाल, गुजरात में रिकॉर्ड मामले - up, gujarat west bengal corona update
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 3 और लोगों की मौत हो गई तथा 13,681 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यूपी में पिछले एक हफ्ते के दौरान नए मामलों की संख्या तकरीबन 7 गुना बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान सुल्तानपुर, हरदोई और कानपुर नगर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22940 हो गई है।
 
इस अवधि में प्रदेश में 13,681 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2,181 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 1,992, गाजियाबाद में 1,526 और मेरठ में 1,250 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
राज्य में पिछले एक हफ्ते के दौरान नए मामलों की संख्या तकरीबन सात गुना बढ़ गई है। प्रदेश में पांच जनवरी को जहां 2,038 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, एक हफ्ते बाद आज 13,681 मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 700 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त 57,355 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,39,771 नमूनों की जांच की गई प्रदेश में अब तक 9,52,98,148 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोडल अधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले जिले में पहुंचकर कोविड नियंत्रण एवं बचाव संबंधी कार्यवाही की समीक्षा एवं निरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि ये सभी नोडल अधिकारी अपने आवंटित जनपद में 16 जनवरी तक भ्रमण कर कोविड-19 के नियंत्रण एवं बचाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण करेंगे।
बंगाल में 22 हजार मामले : पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 22,155 नए मामले सामने आने आए, जो 1 दिन पहले के आंकड़ों की तुलना में 1,057 अधिक हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,17,585 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। 
 
कोलकाता में सबसे ज्यादा मामले : बुलेटिन में कहा गया है कि कोलकाता में सबसे अधिक 7,060 मामले सामने आए, जो मंगलवार की तुलना में 495 अधिक हैं। बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 23 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 19,959 हो गई है।
 
बुलेटिन के अनुसार मंगलवार से 8,117 लोग संक्रमण से उबरे हैं और संक्रमण से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 16,81,375 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,16,251 है।
 
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 71,792 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,20,62,882 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
गुजरात में 8 महीने बाद 9 हजार से ज्यादा मामले : गुजरात में बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 9,000 से अधिक मामले सामने आए। लगभग आठ महीने बाद एक दिन में संक्रमण के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में संक्रमण के लगभग 9,941 मामले सामने आए हैं। राज्य में कई महीने के बाद एक दिन में महामारी के चलते चार लोगों की मौत भी हुई है। गुजरात में एक दिन पहले संक्रमण के 7,476 नए मामले सामने आए थे और तीन रोगियों की मौत हुई थी।
 
राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8,85,718 जबकि मृतकों की तादाद 10,137 हो गई है। दिनभर में 3,449 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 8,31,855 हो गई है। गुजरात में 15 मई, 2021 को 9,061 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी थी। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 43,726 है। 51 की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटाया