शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बेटे आदित्य के बाद उद्धव ठाकरे की पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित हुईं
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (00:41 IST)

बेटे आदित्य के बाद उद्धव ठाकरे की पत्नी कोरोनावायरस से हुईं संक्रमित

Corona virus | बेटे आदित्य के बाद उद्धव ठाकरे की पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित हुईं
मुम्बई। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जेजे अस्पताल में कोरोनावायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी।

 
एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जांच में वह सोमवार रात को संक्रमित पाई गईं। उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास 'वर्षा' में क्वारंटाइन में रखा गया है। पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने 2 दिन पहले बताया था कि वह जांच में सक्रमित पाए गए। रविवार को राज्य में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोविड-19 के 30,535 मामले सामने आए थे। 

धनंजय मुंडे दूसरी बार संक्रमित : महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है। यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले वे पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे।
ये भी पढ़ें
मुंबई क्राइम ब्रांच में भारी फेरबदल, 65 इंस्पेक्टरों समेत कुल 86 अधिकारियों का ट्रांसफर