गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. This spray will cure corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (18:38 IST)

कोरोना का इलाज करेगा ये स्प्रे, वायरस फेफड़ों तक नहीं पहुंचेगा

कोरोना का इलाज करेगा ये स्प्रे, वायरस फेफड़ों तक नहीं पहुंचेगा - This spray will cure corona
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) ने देश में वयस्क कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लॉन्च किया है जिसका नाम नाइट्रिक ऑक्साइड है। ग्लेनमार्क ने एक कनाडाई कंपनी सैनो‍टाइज (SaNOtize) के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।

 
फैबीस्प्रे को नाक के भीतर ही कोविड-19 के वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया है ताकि वह फेफड़ों तक नहीं पहुंच सके।
ग्लेनमार्क को देश के दवा नियामक, भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया के विनिर्माण और विपणन का त्वरित अनुमोदन प्राप्त हो गया है।