शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. There was a stir in Indore due to the new variant of Corona
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (14:34 IST)

इंदौर में Corona के नए Variant से मचा हड़कंप, 2 सैन्य अधिकारी सहित 7 संक्रमित

इंदौर में Corona के नए Variant से मचा हड़कंप, 2 सैन्य अधिकारी सहित 7 संक्रमित - There was a stir in Indore due to the new variant of Corona
इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए डेल्टा वेरिएंट (AY-4) से संक्रमित 7 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इन 7 संक्रमितों में सेना के 2 अधिकारी शामिल हैं। इंदौर सहित मध्‍यप्रदेश से नई दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे गए सैंपल की आई जांच रिपोर्ट में ये मामले सामने आए हैं। इसे डेल्टा का ही नया वेरिएंट माना जा रहा है।

खबरों के अनुसार, अभी इंदौर में रोजाना एक-दो कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इन्हीं के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। नेशनल सेंटर ऑफ डिजास्टर कंट्रोल (NCDC) ने इसका खुलासा किया है। इन संक्रमित मरीजों के सैंपल सितंबर में लिए गए थे।

महू कैंट के 2 सैन्य अधिकारी कोरोना के नए वेरिएंट AY-4 से संक्रमित हैं। ये महाराष्ट्र के एक मरीज में पाया गया था। इस नए वेरिएंट की वजह से इंदौर में कोरोना के मामले बढ़े हैं। नया AY-4 वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट का नया रूप है। ये न तो डेल्टा है और न ही डेल्टा प्लस।

गौरतलब है कि 24 सितंबर को यहां कोरोना के 32 पॉजिटिव मरीज मिले थे, इनमें 30 महू आर्मी वॉर कॉलेज के सैनिक थे। ये सैनिक पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे थे।
ये भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड की आखि‍री सांसें उखड़ रही थी, अंतिम पल में ब्‍वॉयफ्रेंड ने जो किया वो बन गई ‘प्‍यार की मिसाल’